टोपी मफलर मुखौटा और आप के सिर की छत भी गई

3 Min Read

नई दिल्ली। अब जो चेहरे से जाहिर है छुपाएं कैसे, आप की मर्जी के मुताबिक नजर आएं कैसे, घर सजाने का तसव्वुर हुआ बात की बात, अब तो मुश्किल है घर की हकीकत को छुपाएं कैसे बीजेपी के प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने इन पंक्तियों के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।

दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकार बंगले के सौन्दर्यीकरण को लेकर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च होने की बात सामने आने के बाद से ही बीजेपी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस कर बीजेपी प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सिर की टोपी, मफलर और मुखौटा सब चल गया है। बंगला चमकाते चमकाते सिर की छत भी चली गई है।

बीजेपी के प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक कहावत है कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ राज रोग आता है परन्तु आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह राज रोग इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था। आज यह राज रोग उनकी सरकार, पार्टी और संगठन से होता हुआ उनके घर तक पहुंच गया है।

त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केजरीवाल ने बंगले के सौन्दर्यीकरण का बजट एक साथ क्यों नहीं पास कराया? टुकड़े-टुकड़े में इतनी बड़ी अमाउंट क्यों खर्च की गई? त्रिवेदी ने कहा,केजरीवाल ने थोड़े से समय में ही भ्रष्टाचार की हद पार कर दी है।

त्रिवेदी ने कहा कि आज दिल्ली स्तब्ध है। यह खुलासा साफ-साफ आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मुखौटे को बेनकाब करता है। वह दिल्ली पीडब्ल्यूडी का वो क्लॉज़ कॉट करके बताएं जिसके तहत विदेशी मार्बल लगाने का अधिकार था और बगैर इनकी अनुमति के किया गया।

त्रिवेदी ने कहा मान्यवर, यह कौनसी हवा आपको लगी कि आपको लाखों रुपये के पंखे की ही हवा चाहिए थी? यह कौनसे परदे को छुपाना चाहते थे जो लाखों के परदे लगे? दिल्ली की जनता ने इनके किए दावों पर विश्वास किया था लेकिन आज दिल्ली की जनता खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version