बारामूला । जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी बरामद कर नष्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह-सुबह सुरक्षाबलों ने नेशनल हाइवे से आईईडी बरामद किया और उसे नष्ट कर दिया। आईईडी मिलने के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा हुआ है।
गौरतलब है कि बीते 9 सितंबर को जम्मू कश्मीर में हाइब्रिड आतंकियों पर शिकंजा कसते हुए सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल थे। वहीं बीते 4 सितंबर को जम्मू-पुंछ हाईवे पर सुरक्षाबलों के वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत लगाए गए आईईडी को सुरक्षाबलों के जवानों ने बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार हाईवे पर नारिया गांव के पास एक पुलिया के किनारे लगभग तीन किलो वजल की इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस (आईईडी) छिपाकर रखी गई थी। सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने सुबह पौने पांच बजे आईईडी का पता लगाया। इसके बाद हाईवे पर यातायात रोक दिया गया।
बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने वहां से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।