IMD Alert : मौसम का बदला मिजाज, इन राज्यों में 5 दिन आंधी-तूफान और बारिश के आसार

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
आंधी-तूफान और बारिश के आसार

देश के कई राज्यों में फरवरी के आखिरी हफ्ते से ही गर्मी की शुरुआत और तेज धूप के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मार्च की चिलचिलाती गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने अब मौसम पर राहत की खबर दी है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए आईएमडी ने आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने देश की मौसमी गतिविधियों को मैप के जरिए दिखाने की कोशिश की।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली से मुंबई तक बढ़ता तापमान अपना सितम दिखा रहा था, लेकिन अब बारिश और बूंदाबांदी होने से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

See also  UPSC: संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य नियुक्त हुए पूर्व राजनयिक संजय वर्मा, यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी ने दिलाई शपथ

महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट है और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह आगामी पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। मौसमी बदलाव से देश के ज्यादातर हिस्सों के अधिकतर तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

See also  2024 लोकसभा चुनाव में 150 नए प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

दिल्ली में 20 मार्च तक आसमान में बादल और हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, आंधी-तूफान और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में 15 मार्च से ही मौसम में नरमी देखी जा रही है। दिल्ली वालों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली हुई है। रात और सुबह के वक्त हल्की ठंड का अहसास होने के साथ मौसम सुहावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 19 मार्च तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के आंतरिक भाग में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा और आंधी या ओलावृष्टि होने की संभावना है। 20 मार्च के दौरान पूर्वी भारत में और 17 से 19 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर पश्चिमी भारत में भी व्यापक रूप से बारिश के आसार हैं।

See also  देश के सबसे बड़े बैंक SBI को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, ऑनलाइन ठगी का है मामला

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक कम से कम अगले 4 से 5 दिनों तक पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट बारिश और हिमपात जारी रहेगा। हालांकि, इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा।

See also  कुंभ मेला 2025: जब 'पवित्र डुबकी' से शेयर बाजार डूबता है – 20 साल का अजब संयोग!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement