भारत ने कनाडा को दिया करारा जवाब, नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए कनाडा यात्रा पर एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को उन इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है, जहां हाल-फिलहाल में भारतीयों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई हैं।

भारत सरकार की एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों और हेट क्राइम को ध्यान में रखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वहां यात्रा करते हुए विशेष सावधानी बरतें। एडवाइजरी में कहा गया है कि हाल ही में भारत विरोधी एजेंडे के खिलाफ खड़े होने वाले कई भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई हैं।

See also  सिमी का भगोड़ा आतंकी हनीफ शेख गिरफ्तार: पहचान छिपाकर बना था टीचर

एडवाइजरी में बताया गया है कि कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार वहां की अथॉरिटीज के संपर्क में है। मोदी सरकार ने कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है और हमेशा सतर्क रहने को कहा है।

भारत सरकार की एडवाइजरी, कनाडा की एडवाइजरी के ठीक बाद आई है। एक दिन पहले कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी ही एडवाइजरी जारी की थी। भारत की इस एडवाइजरी को कनाडा को दिखाए गए पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।

See also  सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगने की सलाह, जानें पूरा मामला
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment