पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी करते हुए विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में बदलाव किया है। इस नए नियम के तहत पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का आयात अब भारत में नहीं किया जा सकेगा।
वाणिज्य मंत्रालय का कड़ा फैसला
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 2 मई को जारी किए गए नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है। इस प्रावधान के अनुसार, अगले आदेश तक पाकिस्तान में निर्मित या वहां से भेजे जाने वाले सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Direct or indirect Import or transit of all goods originating in or exported from Pakistan, whether or not freely importable or otherwise permitted, shall be prohibited with immediate effect. pic.twitter.com/KBamc3DhdW
— ANI (@ANI) May 3, 2025
अधिसूचना में स्पष्ट निर्देश
अधिसूचना में साफ शब्दों में लिखा गया है, “एफटीपी में नया प्रावधान जोड़ा गया, जिससे अगले आदेश तक पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से मंगाए जाने वाले सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात को तत्काल प्रभाव रोका जा सके।” इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध पूरी तरह से थम गए हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस प्रतिबंध की वजह भी स्पष्ट की है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह कठोर निर्णय “राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीतियों को ध्यान में रखते हुए” लिया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रही है और यह आयात प्रतिबंध उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
आयात का विकल्प
हालांकि, अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि भारत में पाकिस्तान से किसी विशेष वस्तु का आयात अपरिहार्य है, तो इसके लिए भारत सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी। बिना सरकार की अनुमति के पाकिस्तान अब भारत में कोई भी सामान नहीं भेज पाएगा। यह प्रावधान यह सुनिश्चित करता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए व्यापारिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके।
FTP में महत्वपूर्ण बदलाव
इस प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए विदेश व्यापार नीति (FTP) में भी एक नया प्रावधान जोड़ा गया है। इस नए नियम में कहा गया है कि “पाकिस्तान में उत्पन्न या वहां से निर्यातित सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हों या अन्यथा अनुमत हों, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा”। यह बदलाव पाकिस्तान के साथ व्यापारिक रिश्तों पर भारत के सख्त रुख को दर्शाता है।
पहलगाम हमले के बाद कठोर कार्रवाई
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कठोर कदम उठा रही है। इस हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते पर भी पुनर्विचार करने की बात कही थी। इसके अतिरिक्त, भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है और सभी पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए भारतीय वायु क्षेत्र (एयरस्पेस) भी बंद कर दिया गया है। आयात पर यह पूर्ण प्रतिबंध पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार की एक और बड़ी और निर्णायक कार्रवाई है।