आगरा, उत्तर प्रदेश। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मामला लगातार गहराता जा रहा है। अब उसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के अधिकारी अली हसन से एक और चौंकाने वाली वाट्सऐप चैट सामने आई है, जिससे ज्योति के पाकिस्तान के साथ भावनात्मक जुड़ाव के नए संकेत मिले हैं। इसके साथ ही, उसकी बैंक डिटेल्स की जांच में दुबई से भी पैसों के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है, जिसने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
‘मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो’ – भावनात्मक जुड़ाव का सबूत?
सामने आई नई वाट्सऐप चैट में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी अली हसन, ज्योति से कहता है, ‘जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो। जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।’ इस संदेश पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाली इमोजी भेजी।
इसके बाद, बात को आगे बढ़ाते हुए ज्योति ने अली हसन से कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।” इस चैट से इतना तो साफ है कि ज्योति का पाकिस्तान के साथ सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि एक गहरा इमोशनल कनेक्शन था। सूत्रों ने बताया कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी व्यक्तिगत बातें करती थी।
वित्तीय लेनदेन भी संदेह के घेरे में
पुलिस के सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के 4 बैंक अकाउंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इन अकाउंट्स में से एक में दुबई से भी ट्रांजेक्शन निकली है, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग और जासूसी के लिए फंडिंग की आशंका बढ़ गई है। जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट्स को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके अकाउंट में पैसा कहां-कहां से आ रहा था और इसका स्रोत क्या था। यह खुलासा मामले को और भी गंभीर बना रहा है।
17 मई को हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में 17 मई को गिरफ्तार किया गया था। हिसार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके।
कैसे हुई थी अली हसन से मुलाकात?
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि ज्योति ने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है। पुलिस का मानना है कि दानिश के जरिए ही वह अली हसन के संपर्क में आई थी और उसके बाद से दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही।
इस बीच, यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। उसके इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, जबकि उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है और कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं।