नई दिल्ली | गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिलों जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग के गठन की घोषणा सोमवार देर शाम की है | इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डालकर देशवासियों को इसके बारे में जानकारी साझा की है |
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि “विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिलों के गठन का निर्णय लिया है.” उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय देश के हर कोने में शासन को मजबूत करेगा और लोगों को जमीनी स्तर पर इसका लाभ मिलेगा |
सदन में अपनी मांग रखते हुए लद्दाख के तत्कालीन सांसद
आपको बताता चलूं की सर्वप्रथम इसकी मांग लद्दाख के पूर्व सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कई वर्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष शून्य काल में इस प्रश्न को उठाने के साथ की थी | इस दौरान उन्होंने लद्दाख में मात्र दो जिले होने के कारण दूर दराज वाले क्षेत्र के निवासियों को किस प्रकार से समस्याएं होती हैं, इसके बारे में भी सदन को अवगत कराया था | सदन में यह मुद्दा उठाने के साथ ही माननीय सांसद ने पूर्व में कई बार गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर व्यक्तिगत रूप से भी लद्दाख के लोगों को हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया था | आज उसी संघर्ष का परिणाम रहा है कि अब लद्दाख में कुल सात जिले हो गए हैं | इस फैसले पर लद्दाख के प्रसिद्ध एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने भी गृह मंत्री और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और इस फैसले का स्वागत किया |