Nitish Kumar Resign: इस्तीफे के बाद CM नीतीश ने दी पहली प्रतिक्रिया, RJD पर किया बड़ा हमला; बताई अपनी नाराजगी की वजह

Nitish Kumar Resign: इस्तीफे के बाद CM नीतीश ने दी पहली प्रतिक्रिया, RJD पर किया बड़ा हमला; बताई अपनी नाराजगी की वजह

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंपा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश को फोन भी किया है। मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार बधाई दी। वहीं इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने अपना रिएक्शन भी दिया है।

जल्द ही आगे की रणनीति करेंगे घोषित

मीडिया से बात करते नितीश कुमार

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह शीघ्र ही आगे की रणनीति घोषित करेंगे। कहा कि महागठबंधन सरकार खत्म हो चुकी है। नीतीश ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। वहीं, सरकार के कामकाज का राजद (RJD) द्वारा श्रेय लेने पर नीतीश ने नराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने कहा आइएनडीआइए बनाने और कामकाज आगे बढ़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन अन्य लोगों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।

See also  आरजी कर रेप-हत्या मामला: बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट में संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की

हमारी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था

मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं था…मुझे सभी से विचार मिल रहे थे। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज सरकार भंग हो गयी है।

See also  आरजी कर रेप-हत्या मामला: बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट में संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment