अब सपा और कांग्रेस में ठनी, न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा होने पर यात्रा में शामिल होंगे। सीटों का बंटवारा अभी फाइनल नहीं हुआ है। सोमवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी बातचीत चल रही है, उनके पास लिस्ट आ गई है, हमने भी उन्हें लिस्ट दे दी है। जैसे ही सीटों पर बात बन जाएगी, सपा उनकी न्याय यात्रा में शामिल होगी।

गठबंधन को लेकर हो चुकी कई मीटिंग

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है। कई सूचियां उधर से आई हैं। कई सूचियां इधर से भी गई हैं। जब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो जाएगा, तब तक समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो पाएगी।

See also  कांग्रेस में खलबली: आचार्य प्रमोद कृष्णम भगवा चोले में रंगे, लेकिन अभी भी कांग्रेस में!, खुद की पार्टी पर किया वार!, भाजपा में शामिल होना कोई "पाप" नहीं?

अपने लाभ लेकर तो हर कोई चला ही जाता है: अखिलेश

बीएसपी से कांग्रेस की बातचीत पर अखिलेश यादव ने कहा कि कौन सा दल किस दल से बात कर रहा है इस पर मुझे कुछ नहीं कहना। स्वामी प्रसाद मौर्य और हाल के दिनों में हो रहे इस्तीफों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लाभ लेने के लिए हर कोई आता है लेकिन मौके पर कौन टिकता है। किसी के मन में क्या है यह कौन बताएगा? क्या ऐसी कोई मशीन है जिससे पता चल पाए कि किसके मन में क्या चल रहा है? लाभ लेकर तो हर कोई चला ही जाता है।

See also  उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने पूरा किया 14 साल, मरीजों की सेवा में समर्पित

मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है: मौर्य

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार न तो केंद्र में है और न ही प्रदेश में है, कुछ देने की हैसियत में नहीं है। उन्होंने जो भी दिया है वह मैं उन्हें सम्मान के साथ वापस कर दूंगा। मेरे लिए पद नहीं विचार मायने रखता है।

See also  कांग्रेस में खलबली: आचार्य प्रमोद कृष्णम भगवा चोले में रंगे, लेकिन अभी भी कांग्रेस में!, खुद की पार्टी पर किया वार!, भाजपा में शामिल होना कोई "पाप" नहीं?
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment