सीमा के ससुर नेत्रपाल ने लगाई गुहार, राशन खत्म हो गया, भूखे मर जाएंगे

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नोएडा। सीमा हैदर भले ही पु‎लिस की जांच में सहायोग कर रही है, ले‎किन उसके ससुर यानी नेत्रपाल मीणा का प‎रिवार इन ‎दिनों भूखें मरने की कगार पर है। उसने गुहार लगाई है ‎कि राशन खत्म हो गया है, पु‎लिस का पहरा हटाया जाना चा‎हिए। नहीं तो भूखे मरने की तौबत आ जाएगी।

गौरतलब है ‎कि पाकिस्‍तान से सरहद पार कर अपने चार बच्‍चों के साथ ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस की पूछताछ खत्‍म हो चुकी है। वह पति सचिन मीणा और ससुरालवालों के साथ रबूपुरा गांव के किसी दूसरे घर में रह रही हैं। सीमा के ससुर नेत्रपाल मीणा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्‍होंने मीडिया के जरिये पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है। नेत्रपाल का कहना है कि पुलिस के कारण घर के लोग बाहर नहीं जा पा रहे हैं। घर के हालात ठीक नहीं है। खाने पीने की भी दिक्‍कत आने लगी है। हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं। पुलिस ने हमें घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। ऐसे में घर का राशन खत्‍म होता जा रहा है।

See also  भारत के इन दो शहरों पर मड़राया बड़ा खतरा, नई स्टडी में जताई गई डरावनी आशंका

नेत्रपाल मीणा ने कहा कि हम लोग दिन भर घर में पड़े रहते हैं। हमने अपनी समस्‍या को स्‍थानीय थान प्रभारी तक पहुंचाया ताकि वह वरिष्‍ठ अफसरों तक पहुंचा सके। हमारी समस्‍या का कुछ हल निकाला जाए नहीं तो भूखा रहने की नौबत आ जाएगी। हमारे पास पैसा कमाने का और कोई जरिया नहीं है। गौरतलब है कि सीमा, सचिन और नेत्रपाल से यूपी एटीएस ने लगातार कई दिनों तक पूछताछ की थी। इस दौरान सीमा हैदर के पाकिस्‍तानी जासूस होने संबंधी कोई तथ्‍य सामने नहीं आया है।

See also  बिहार में महागठबंधन में दरार के संकेत, नीतीश और तेजस्वी के बीच दूरी बढ़ी? क्या CM मारेंगे पलटी?
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment