नई दिल्ली: अगर आप इस शुक्रवार, 27 जून को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो रुक जाइए! खासकर अगर आप ओडिशा या मणिपुर में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. इस दिन इन दोनों राज्यों में रथयात्रा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. सरकारी और निजी, सभी बैंक शाखाएं छुट्टी पर रहेंगी. इसका मतलब है कि अगर आपका कोई ज़रूरी बैंकिंग काम है, तो उसे 26 जून (गुरुवार) तक ही निपटा लें.
27 जून को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
हर साल की तरह इस बार भी 27 जून को ओडिशा और मणिपुर में रथयात्रा का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. ओडिशा के पुरी में यह पर्व भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा के रूप में मनाया जाता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं. वहीं, मणिपुर में इसी पर्व को ‘कांग’ कहा जाता है और वहां भी इसे पूरी धार्मिक आस्था और परंपरा के साथ मनाया जाता है. इन धार्मिक आयोजनों के चलते भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट में 27 जून को इन राज्यों में बैंक अवकाश घोषित किया गया है.
इन शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक
RBI की छुट्टी लिस्ट के अनुसार, ओडिशा और मणिपुर के कुछ प्रमुख शहरों में 27 जून को बैंक नहीं खुलेंगे. इनमें भुवनेश्वर (ओडिशा) और इंफाल (मणिपुर) प्रमुख हैं. इन शहरों में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, देश के बाकी शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, अहमदाबाद और कोलकाता में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे और कामकाज सामान्य रहेगा.
लगातार तीन दिन प्रभावित रहेंगी बैंकिंग सेवाएं
अगर आप ओडिशा या मणिपुर में रहते हैं और आपका बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम है—जैसे चेक जमा करना, खाता खोलना, पैसा जमा या निकालना, बैंक ड्राफ्ट बनवाना या NEFT ट्रांजेक्शन करना—तो उसे छुट्टी से पहले ही निपटा लें. ऐसा इसलिए, क्योंकि 27 जून के बाद बैंक सीधे 30 जून को खुलेंगे, क्योंकि 28 जून को चौथा शनिवार है और 29 जून को रविवार है. यानी, बैंकिंग सेवाएं लगातार तीन दिन तक प्रभावित रहेंगी, जिससे आपके ज़रूरी कामों में देरी हो सकती है.
जून में अन्य बैंक छुट्टियां
पूरे जून महीने में बैंक कर्मचारियों को कई छुट्टियां मिली हैं. 6 और 7 जून को बकरीद की छुट्टी रही, 11 जून को संत कबीर जयंती और सागा दावा के चलते कुछ राज्यों में बैंक बंद रहे. अब 27 जून को रथयात्रा और कांग पर्व पर छुट्टी होगी. इसके अलावा, हर महीने की तरह 28 जून को चौथा शनिवार और 29 जून को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. 30 जून को मिजोरम में रेमना नी के कारण भी छुट्टी घोषित की गई है.
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
बैंक शाखाएं बंद होने के बावजूद, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, ATM और डेबिट कार्ड जैसी डिजिटल सेवाएं 24×7 चालू रहेंगी. आप घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं और अन्य काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि चेक क्लियरेंस या कुछ NEFT/RTGS ट्रांजैक्शन, जो मैनुअल प्रोसेसिंग पर निर्भर करते हैं, उनमें छुट्टियों के दौरान देरी हो सकती है.
बैंक हॉलिडे के दौरान बरतें सावधानियां
अगर आप बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम कर रहे हैं, तो पहले अपने इलाके की ब्रांच से छुट्टियों की जानकारी ज़रूर लें. कभी-कभी बैंक की स्थानीय ब्रांच की स्थिति अलग भी हो सकती है. साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट बनवाना या बड़े कैश ट्रांजैक्शन जैसे काम छुट्टी से पहले पूरे हो जाएं ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो.
इसलिए, अगर आपकी कोई लंबी यात्रा या बड़ी फाइनेंशियल प्लानिंग जून के आखिरी हफ़्ते में है, तो यह ध्यान रखें कि 27 जून से लगातार तीन दिन (27, 28, 29 जून) बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद बैंक सीधे सोमवार, 30 जून को खुलेंगे. बैंक से जुड़े ज़रूरी कामों की योजना समय से पहले बना लेना ही समझदारी है.