उधमपुर मुठभेड़: सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना, एक जवान शहीद

Manasvi Chaudhary
2 Min Read

उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक वीर जवान ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने आज सुबह उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। डूडू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इस दौरान आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

See also  पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर नया नियम: अब 20 साल तक चलेगी गाड़ी, पर चुकाना होगा भारी शुल्क

सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। मुठभेड़ शुरू हो गई और दुर्भाग्य से, शुरुआती गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। बीते 24 घंटों में यह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले कश्मीर के कुलगाम में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरकर मुठभेड़ की थी।

See also  पेट्रोल-डीजल की कीमतें यूपी और ‎बिहार में बदलीं

पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी, जिसके बाद से सुरक्षा बल आतंकियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। उधमपुर में जारी इस मुठभेड़ को भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। शहीद जवान की शहादत ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है और हर कोई आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के संकल्प को दोहरा रहा है।

See also  ऑपरेशन सिंदूर, देश के लिए गर्व का पल : जितेन्द्र बच्चन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement