जहां कमल का निशान वहां गरीब का कल्याण: पीएम मोदी

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

फरीदाबाद। फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में सोमवार से भाजपा का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन शुरू हो रहा है, जिसके उद्घाटन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं। इसके उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश अमृत काल महोत्सव में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष कर कहा, चार दशक तक कांग्रेस को समझ ही नहीं आया कि पंचायती राज व्यवस्था कितनी जरूरी है। आजादी के सात दशक बाद भी देश के 18000 गांव तक बिजली नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों के घरों में नल तक जल नहीं पहुंच सका था। कांग्रेस राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के ठोस प्रयास कभी नहीं हुए।

See also  पश्चिम बंगाल में अडानी को झटका, 25,000 करोड़ का प्रोजेक्ट छिना

पीएम मोदी ने कहा, 2014 के बाद से भाजपा ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का काम शुरू किया। पिछले 9 वर्षों में देश में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत घरों का निर्माण हुआ है। पिछले 9 वर्षों में किसानों के लिए बीज से लेकर खेत तक अनेक काम हुए। 50 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा, जहां कमल का निशान है, वहां गरीब कल्याण है। जहां कमल का निशान है वहां गरीब की मदद है। जहां कमल का निशान है वहां हर इंसान की शान है। जहां कमल का निशान है, वहां किसी गरीब को भटकना नहीं पड़ता है। आपको अपने कार्य की पहचान इसी तरह की बनानी है। इसी तरह की हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए।

See also  Delhi IG Airport: विमान की टॉयलेट से 1 करोड़ का सोना बरामद

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर सम्मेलन की जानकारी दी है। पंचायत लेवल पर भाजपा को मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन हो रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंच चुके हैं।

See also  Crime : विजिलेंस ने घूस लेते पकड़ा लिपिक, राज्य कर अधिकारी भी गिरफ्तार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment