22 जनवरी को कहां जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु? इधर मिला राम मंदिर का न्योता तो उद्धव ठाकरे ने कालाराम मंदिर में आरती का भेजा निमंत्रण

Manisha singh
2 Min Read

Ram Mandir Invitation उद्धव ठाकरे ने पत्र में 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है। उद्धव ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश के लिए अहम है इसलिए इसके लिए हम कालाराम मंदिर में आरती कर रहे हैं। राष्ट्रपति को इससे पहले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का न्योता मिला है।

मुंबई। Ram Mandir Invitation महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को एक पत्र लिखा है। ठाकरे ने पत्र में 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर में आरती में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है। उद्धव ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरे देश के लिए अहम है, इसलिए इसके लिए हम कालाराम मंदिर में आरती कर रहे हैं।

See also  पहलगाम हमला: सिर्फ़ शोक नहीं, अब हक़ीक़त का सामना ज़रूरी है; वो गोली बम चलाते हैं, हम भाषणबाजी करते हैं- वो पत्थर बाजी करते हैं, हम नारेबाजी

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ये निमंत्रण ऐसे समय में भेजा है, जब राष्ट्रपति को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का न्योता मिला है। अब देखना ये होगा कि राष्ट्रपति कहां जाती हैं।

उद्धव गोदावरी नदी के तट पर करेंगे आरती

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण मेरे पिता का भी सपना था। उन्होंने कहा कि आज मंदिर का निर्माण हो रहा है यह खुशी का क्षण है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के लिए शंकराचार्य से विचार-विमर्श करना चाहिए था। उद्धव ने इसी के साथ कहा कि 22 जनवरी को वो बाद में गोदावरी नदी के तट पर आरती करेंगे।

See also  Army Chopper Crashes in Arunachal Pradesh: सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू अभियान में लगे 3 चॉपर

 

 

See also  इंडिया गठबंधन में दरार: ममता बनर्जी का ऐलान, I.N.D.I.A. में तूफ़ान
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement