नई दिल्ली: संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था में एक बार फिर चूक हुई है। बुधवार को सीआईएसएफ के जवानों ने संसद के प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान एक दिहाड़ी मजदूर को जाली पास के साथ पकड़ा। यह घटना संसद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे यह पास कंप्यूटर ऑपरेटर तुषार यादव ने दिया था। तुषार यादव ने भी अपनी गलती स्वीकार की है। इस मामले की जांच अब संसद मार्ग थाना पुलिस कर रही है।