जालंधर के मोहम्मद जीशान अख्तर, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथा आरोपी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से सीधे संपर्क में था। जीशान ने शूटरों को हथियार मुहैया कराए और ठहरने की व्यवस्था की। जानिए सिद्दी मूसेवाला हत्या में जीशान का क्या रोल है।
जालंधर। मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (Baba Siddique Murder) में शामिल चौथे आरोपित जालंधर जिले के गांव शंकर निवासी मोहम्मद जीशान अख्तर को लेकर नया राजफाश हुआ है।
गैंगस्टर से जुड़े नए खुलासे
जालंधर के गांव शंकर निवासी मोहम्मद जीशान अख्तर, जो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथे आरोपी के रूप में सामने आया है, के संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से स्थापित हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जीशान ने न केवल शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए, बल्कि उनकी ठहरने की व्यवस्था भी की।
जीशान का मुंबई यात्रा
पुलिस के अनुसार, जीशान ने अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर एक महीने पहले मुंबई का दौरा किया। हत्या के समय वह घटना स्थल पर मौजूद था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह इस मामले में गहराई से शामिल था।
अनमोल बिश्नोई का विदेशी नेटवर्क
गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का संचालन उसका भाई अनमोल, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा कर रहे हैं। सभी तीनों विदेश में छिपे हुए हैं। अनमोल बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है और वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भाग चुका है।
सौरभ महाकाल से संबंध
जीशान का नाम अब गैंगस्टर सौरभ महाकाल से भी जुड़ने लगा है। महाकाल पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप है। कहा जा रहा है कि जीशान ने मूसेवाला के हत्यारों को हथियार उपलब्ध कराए थे और ठहरने की व्यवस्था भी की थी।
धमकी भरा खत
सौरभ महाकाल ने हाल ही में अभिनेता सलमान खान के घर धमकी भरा खत भी भेजा था। मुंबई पुलिस ने महाकाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जब जीशान पुणे में था, तब सौरभ ने उसकी मदद की थी।
12 अक्टूबर को हुई हत्या
12 अक्टूबर को मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई, जिसमें तीन शूटर शामिल थे। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।