नई दिल्ली । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने वर्तमान में बिगड़ रहे माहौल और राष्ट्रभक्त होने के सवाल पर कहा है कि ऐसे सवाल पता नहीं कब खत्म होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस पर अपना समय खर्च नहीं किया। उन्होंने पूछा कि क्या भारत में पैदा होना काफी है?
एक ई-कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान सैफ ने कहा, ‘राजनीति वो चीज नहीं है जिसके बारे में मैं बहुत ज्यादा चिंता करता हूं। मैं एक कलाकार हूं और लोगों को जोड़कर रखने में विश्वास रखता हूं। जिन लोगों ने हमें आजादी दिलाई, वे अब इस दुनिया से जा चुके हैं और जो नए लोग हैं, वे नए तरह के विचार लेकर आगे आ रहे हैं।’
सैफ ने आगे कहा, ‘आज एक तरह की नई मानसिकता आ गई है जिसमें लोग खुद को राष्ट्रप्रेमी साबित करने की होड़ में लगे हैं। इसका क्या मतलब है? कई मायनों में यह अच्छी चीज है लेकिन भारतीय होने का अर्थ क्या है? क्या इसका मतलब हिंदू होना है या सिर्फ भारत में पैदा होना काफी है?’
ऐक्टर कहते हैं, ‘ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता है कि बात कहां जाकर खत्म होगी। ईमानदारी से कहूं तो इस पर मैंने अपना वक्त खर्च नहीं किया है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये चीजें मेरा वक्त लेने का हक रखती हैं।’
सैफ ने कहा, ‘शायद मैं इतना खुशकिस्मत हूं कि मैं इन चीजों पर बात कर सकता हूं लेकिन मैं इन पर ऊर्जा खर्च नहीं करना चाहता हूं। मैं बस यह चाहता हूं कि जिस सेक्युलरिजम की हम बात करते हैं, वह भारत से साथ बना रहे।’