फतेहपुर सीकरी लोकसभा में होने लगी रविंद्र सिंह भाटी की गूंज

Jagannath Prasad
2 Min Read

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रचार के लिए बुलाने की डिमांड

किरावली। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में चुनावी गर्मी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सत्ता पक्ष के प्रत्याशी से लेकर विपक्षी दल और निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा अपने तरकश में से तीर निकालकर मतदाताओं के बीच अपने आप को इक्कीस साबित करने की पुरजोर कोशिशें हो रही हैं।
बताया जाता है कि चुनाव प्रचार के बीच लोकसभा क्षेत्र में एक नाम प्रमुखता से गूंजने लगा है, रविंद्र सिंह भाटी। आपको बता दें कि बेहद ही कम समय में रविंद्र सिंह भाटी ने ख्याति अर्जित की है। हालिया राजस्थान विधानसभा चुनाव में, रविंद्र सिंह भाटी ने शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर खासे मतों से जीत अर्जित कर राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया था। उनकी लोकप्रियता का ग्राफ आसमान पर पहुंचने लगा। अपने समर्थकों की मांग पर ही रविंद्र सिंह भाटी, लोकसभा चुनाव के समर में उतर चुके हैं। राजस्थान की संयुक्त बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोक दी है। उनके नामांकन में समर्थकों द्वारा काफी दूर से पैदल चलकर उनको समर्थन दिया था। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरकर रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के ऑफर को उनके द्वारा ठुकराया जा चुका है। बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी की सुनामी फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में पहुंच चुकी है। विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र डॉ रामेश्वर चौधरी, निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने मोर्चा संभाल रखा है। उनके समर्थकों द्वारा सिर्फ एक ही डिमांड की जा रही है कि चुनाव प्रचार के लिए रविंद्र सिंह भाटी को मैदान में लेकर आओ। रविंद्र सिंह भाटी का नाम, फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में आने से चुनाव प्रचार भी दिलचस्प होने लगा है।

See also  सुप्रीम कोर्ट ने मतदान के लिए पेपर बैलेट की जनहित याचिका को खारिज किया, याचिकाकर्ता पर उठे सवाल
See also  आगरा में अधिवक्ताओं का आक्रोश: लाठी चार्ज के खिलाफ जनमंच का प्रदर्शन
Share This Article
Leave a comment