लुधियाना से आए दंपत्ति की सूचना देना युवक को पड़ा भारी

लुधियाना से आए दंपत्ति की सूचना देना युवक को पड़ा भारी - - -
लुधियाना से आए दंपत्ति की सूचना देना युवक को पड़ा भारी - - -

प्रदीप यादव

एटा (जैथरा अलीगंज) । मामूली विवाद की जड़ें इतनी गहरी हो सकती हैं इसका अंदाजा नहीं था। उसे नही पता था कि बाहर से आए परिवार की जानकारी देना इतना महंगा साबित हो सकता है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमपाल निवासी खिरिया नगर शाह ने अपने ही गांव में लुधियाना पंजाब से आए एक दंपत्ति की सूचना प्रशासन को दी ।


प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बाहर से आए दंपत्ति का सैंपल लेकर कारेंटाइन कराया ।
दंपत्ति के परिवार को यह बात नागवार गुजरी और प्रतिशोध में खेत में पानी लगाने जा रहे प्रेमपाल पुत्र किशनपाल को बलराम,अमितेश,अजीत और कुलदीप ने पकड़ कर मारपीट कर दी । किसी तरीके से युवक छूटकर भागा तो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जो सीधे युवक के हाथ में जा लगी।

थरा पुलिस की कार्यशैली पर पहले भी सवालिया निशान
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने सही समय पर आवश्यक कार्यवाही की होती तो हादसे को टाला जा सकता था ।
जैथरा पुलिस की कार्यशैली पर पहले भी सवालिया निशान लग चुका है। जिससे कस्बे में लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है। घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी एफ आई आर दर्ज नहीं की जा सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here