यूपी में बंद हो शराब की बिक्री… इस बीजेपी विधायक ने उठाई आवाज़

यूपी में बंद हो शराब की बिक्री… इस बीजेपी विधायक ने उठाई आवाज़
यूपी में बंद हो शराब की बिक्री… इस बीजेपी विधायक ने उठाई आवाज़

बलिया । उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच शराब के ठेके खोल दिए गए हैं। लेकिन इस फैसले के खिलाफ कई बीजेपी नेता ही खड़े हो गए हैं। इस क्रम में बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार के आदेश के खिलाफ विरोध जताया है। बीजेपी विधायक ने प्रदेश सरकार से लॉकडाउन के बीच शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन में शराब पर बंदी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘भले ही कोई अन्य सुविधा बंद कर दी जाए और इनकम के लिए अन्यान्य स्रोत बना लिए जाएं, लेकिन शराब की बिक्री रोकी जानी चाहिए।

‘ सिंह ने कहा, ‘पूज्य योगीजी प्रदेश में हैं, जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा, उनके निर्देश पर सब चल रहा है। हमलोग तो उनके अनुयाई हैं, परंतु इस पर विचार होना चाहिए।’ वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इंसान को भगवान बनाने के क्रम में कोई नेता काम कर रहा है तो वह अकेले नीतीश कुमार हैं। गरीब प्रांत होते हुए भी एक बहुत बड़ी आमदनी के स्रोत को इंसान को इंसान बनाने के लिए बंद कर देना नीतीश कुमार जैसे महान नेता के ही बस की बात है और मैं उनकी इस भावना का आदर करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि पूरे भारत में शराबबंदी होनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में लिखा था कि यूपी में जिस तरह कोविड-19 पर नियंत्रण पाया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here