सिकासा आगरा ने वेबिनार में समझाई सीए विद्यार्थियों को बैंक ऑडिट की बारीकियाँ

सिकासा आगरा ने वेबिनार में समझाई सीए विद्यार्थियों को बैंक ऑडिट की बारीकियाँ
सिकासा आगरा ने वेबिनार में समझाई सीए विद्यार्थियों को बैंक ऑडिट की बारीकियाँ

आगरा । दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की सिकासा आगरा एवं सिकासा गौतम बुद्ध नगर द्वारा संयुक्त रूप से लॉक डाउन के चलते घर बैठे सीए विद्यार्थियों के लिए आने वाले समय में होने वाले बैंक ऑडिट पर शनिवार को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में गौतम बुध्द नगर के सीए अतुल अग्रवाल ने बड़े सरल शब्दों में बैंक ऑडिट पर जाकर किये जाने वाले आवश्यक कार्य तथा ऑडिट होने वाली त्रुटियों को बारीकी से समझाया। इस वेबिनार को सीए विद्यार्थियों द्वारा बेहद पसंद किया गया।

सीए अतुल अग्रवाल ने बताया कि बैंक ऑडिट पर जाने से पहले ही हमें ये जानना आवश्यक है कि ब्रांच में डिपाजिट कितने है, एडवांस कितने है और उनका स्वरुप क्या है। क्या ये गांव की ब्रांच है या शहर की, उसी अनुसार ऑडिट प्लान बनाना पड़ेगा और उसी तरह की टीम भी तैयार करनी होगी। उन्होंने बताया कि सभी सीए फर्म्स द्वारा बैंक ब्रांच से मैनेजमेंट रिप्रजेंटेशन लेटर लेना अति आवश्यक है क्योकि भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना जो बैंक ब्रांच में घटती है उससे सीए को ये पत्र ही बचा सकता है अतः इसकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए इसे अवश्य शाखा प्रबंधक से हस्ताक्षर करवाके लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि करोना के कारण जो आर बी आई ने सर्कुलर द्वारा ग्राहक को छूट दी है वो उन्ही को मिलेगी जो किश्तें 1 मार्च या उसके बाद देय होती है। 29 फरवरी 2020 या उससे पहले देय होने वाली किश्त को आर बीआइ सर्कुलर का लाभ नहीं मिलेगा।

वेबिनार में आगरा सिकासा की अध्यक्षा सीए दीपिका मित्तल, आईसीएआई आगरा शाखा के अध्यक्ष सीए शरद पालीवाल एवं सीए सुदीप जैन ने सीए विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये सभी सवालों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस वेबिनार में गौतम बुद्ध नगर से सीए तनुज कुमार गर्ग, सीए दिनेश चाण्डक एवं सीए गिरीश कुमार नारंग भी पैनल में उपस्थित रहे। सिकासा आगरा कमेटी से साक्षी गोयल और शिवम् अग्रवाल भी वेबिनार के पैनल में रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here