IPL 2025: अंपायरों की टीम घोषित, 7 नए चेहरे शामिल; अनिल चौधरी और धर्मसेना बाहर

Deepak Sharma
2 Min Read
IPL 2025: अंपायरों की टीम घोषित, 7 नए चेहरे शामिल; अनिल चौधरी और धर्मसेना बाहर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए अंपायरों की टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम में सात नए भारतीय अंपायरों को शामिल किया गया है, जो पहली बार IPL में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। वहीं, अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी और श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर कुमार धर्मसेना इस सीजन में अंपायरिंग करते हुए नहीं दिखेंगे।

अनुभवी अंपायरों की अनुपस्थिति

भारतीय अंपायर अनिल चौधरी और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना इस बार IPL में अंपायरिंग नहीं करेंगे। अनिल चौधरी इस बार कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों की अनुपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय अंपायर माइकल गॉफ, क्रिस गफ्फनी और एड्रियन होल्डस्टॉक जिम्मेदारी संभालेंगे। धर्मसेना के अंपायरिंग से बाहर रहने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

See also  रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नहीं मिलेगा मौका, BCCI ने किया कन्फर्म!

नए अंपायरों का आगमन

BCCI ने स्वारूपनंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पराशर जोशी, अनिश सहस्त्रबुद्धे, केयूर केलकर, कौशिक गांधी और अभिजीत बेंगेर को IPL टीम में शामिल किया है। तन्मय श्रीवास्तव भी IPL में अंपायर के रूप में डेब्यू करेंगे। ये सभी नए अंपायर अनुभवी अंपायर एस रवि और सीके नंदन की मेंटरशिप में काम करेंगे।

कौशिक गांधी का अनुभव

कौशिक गांधी तमिलनाडु के पूर्व खिलाड़ी हैं और 34 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अंपायर के तौर पर अपने दूसरे सीजन में महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों, महिला प्रीमियर लीग और अब IPL में अंपायरिंग करने का मौका मिला है।

अनिल चौधरी की नई भूमिका

अनिल चौधरी ने 17 सीजन तक IPL में अंपायरिंग की है। अब वह कमेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगे। उनके इस कदम से अंपायरिंग से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

See also  ICC के नए चेयरमैन बनेंगे Jay Shah? ग्रेग बार्कले ने तीसरे कार्यकाल की रेस से खुद को किया अलग
Share This Article
Leave a comment