कुलदीप का फिरकी का जलवा! 4 विकेट लेकर इंग्लैंड पर कहर ढाया!

Manisha singh
1 Min Read

रांची: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए चार विकेट झटक लिए। उन्होंने 41वें ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की बढ़त को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हार्टले और रॉबिन्सन का पतन:

ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने टॉम हार्टले को सरफराज खान के हाथों कैच करवाया। हार्टले केवल 7 रन बना सके। इसके बाद, आखिरी गेंद पर ओली रॉबिन्सन को एल्बीडब्ल्यू आउट कर कुलदीप ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। रॉबिन्सन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

See also  भगदड़ के बाद चिन्नास्वामी में क्रिकेट की वापसी, जानें कौन से सितारे लेंगे भाग

इंग्लैंड की बढ़त 179 रन:

कुलदीप के दो विकेट गिरने के बाद बेन फोक्स और शोएब बशीर क्रीज पर आए। इंग्लैंड की बढ़त 179 रन तक पहुंच चुकी है।

कुलदीप का शानदार प्रदर्शन

कुलदीप ने अब तक इस मैच में चार विकेट लिए हैं। उनका प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यदि वह इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो भारत इंग्लैंड को जीतने से रोक सकता है।

कुलदीप ने 12 ओवरों में 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने 33 रन दिए हैं। इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी जारी है।

See also  अलकराज ने सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब किया बरकरार: एक नए युग की शुरुआत!
Share This Article
Follow:
Granddaughter of a Freedom Fighter, Kriya Yoga Practitioner, follow me on X @ManiYogini for Indic History and Political insights.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement