नई दिल्ली। 41 साल की उम्र में शोएब मलिक ने अहम उपलब्धि हासिल की है। टी20 फॉर्मेट में 500 मैच खेलने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। शोएब मलिक ने यह रिकॉर्ड शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल 2023) में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए बनाया। वेस्टइंडीज के कीरेन पोलार्ड (614 मैच) और ड्वेन ब्रावो (556 मैच) ही इस मामले में उनसे आगे हैं।
बीपीएल में शुक्रवार को ढाका डोमिनेटर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच मैच खेला गया। मुकाबला शुरू होने से पहले रंगपुर राइडर्स के खिलाड़ियों की ओर से शोएब मलिक की इस उपलब्धि पर उन्हें ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ मिला। मैच में शोएब सिर्फ 7 रन ही बना सके पर उनकी टीम 2 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। मलिक ने अपने टी20 करियर के 500 मैचों में 127 के स्ट्राइक रेट से 12287 रन बनाए हैं।
चंद रोज पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पाकिस्तान के ऑलराउंडर ने कहा था कि मैं अभी क्रिकेट खेलता रहूंगा। शोएब ने कहा, मैं टीम का सबसे सीनियर खिलाड़ी हो सकता हूं, पर आप मेरी फिटनेस की तुलना 25 साल के खिलाड़ी से कर सकते हैं। मुझे अभी भी लगता है कि मेरे अंदर क्रिकेट खेलने की भूख है। इसलिए रिटायरमेंट के बारे में न सोचते हुए मै क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।
शोएब मलिक की वाइफ और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कोर्ट को अलविदा कह चुकी हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था। सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी टूर्नामेंट के मिक्सड डबल्स के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा। सानिया जब रनर अप ट्रॉफी लेने पहुंची तो वह इमोशनल हो गईं और उनका गला रुंध गया। अपने टेनिस के सफर को याद करते हुए सानिया की आंखों में आंसू आ गए थे।