93 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उतरेंगी सुरजीत कौर 

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

93 साल की उम्र में सभी को हैरान करते हुए कई पदक जीतने वाली पंजाब की सुरजीत कौर अब बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। सुरजीत अब अगस्त में कनाडा में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में उतरेंगी। सुरजीत ने छह माह के खेल में ही राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर 10 स्वर्ण पदक जीतकर साबित किया है सफलता की कोई उम्र नहीं होती। बस जुनून होना चाहिये।

सुरजीत को खेल में आने की प्रेरणा बेटी के पास रहने के दौरान मिली। उनकी बेटी 6 साल से एथलेटिक्स में भाग ले रही थीं। एक दिन बेटी के साथ सिटी पार्क में वह अभ्यास देखने पहुंचीं थीं। इसके अगले दिन ही वह अभ्यास के लिए मैदान में पहुंच गयीं। सुरजीत ने एक माह के बाद चंडीगढ़ में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद उन्होंने राज्य स्तरीय खेलों में भी 100 मीटर व 400 मीटर में स्वर्ण अपने नाम किया।

See also  आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में 12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

सुरजीत के अनुसार उनकी शुरु से ही खेलों में रुचि थी परंतु घर गृहस्थी में लगी होने के कारण वह समय नहीं निकाल पायीं। अब उम्र के इस दौर में आकर वह अपने खेल का शौक पूरा कर रही हैं। उन्होंने 100 मीटर, 400 मीटर, डिस्कस थ्रो व शॉटपुट में स्वर्ण जीतने के साथ ही राज्य स्तर पर 6 व राष्ट्रीय स्तर पर 4 स्वर्ण पदक जीते हैं।
वह प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठ जाती हैं और एक घंटे तक अभ्यास करती है। अब वह कनाडा में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयारी में लगी हैं।

See also  IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट के लिए टीम हुई घोषित, आकाश दीप को मौका; अय्यर-कोहली सीरीज से हटाया
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment