टीम इंडिया सुपर-12 के ग्रुप-2 में 6 अंक के साथ टॉप पर

Dharmender Singh Malik
5 Min Read

रोहित की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप में की थी अच्छी शुरुआत

नईदिल्ली । भारतीय टीम ने क्रिकेटर रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत की थी। टीम इंडिया अभी सुपर-12 के ग्रुप-2 में 6 अंक के साथ टॉप पर है। टीम ग्रुप राउंड के अंतिम मुकाबले में 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसके लिए जीत जरूरी है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम भी अंतिम मैच जीतकर 6 अंक तक पहुंच सकती है। उसका नेट रनरेट भी अच्छा है।भारत और जिम्बाब्वे 6 साल बाद कोई टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेलने जा रहे हैं।

दोनों के बीच अंतिम भिड़ंत जून 2016 में हरारे में हुई थी। तब टीम इंडिया को सिर्फ 3 रन से जीत मिली थी। एमएस धोनी की अगुआई में टीम पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 138 रन ही बना सकी थी। केदार जाधव ने सबसे अधिक 58 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे ने जोरदार संघर्ष किया था, लेकिन टीम 6 विकेट पर 135 रन ही बना सकी थी। वुसी सिबांडा ने सबसे अधिक 28 रन बनाए थे। बरिंदर सरां और धवल कुलकर्णी को 2-2 विकेट मिले थे। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट झटका था। भारत और जिम्बाब्वे के बीच ओवरऑल 7 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं। टीम इंडिया को जहां 5 मैच में जीत मिली है तो 2 में उसे हार भी मिली है। ऐसे में उसे जिम्बाब्वे से सावधान रहना होगा।

See also  मां ने किसानी कर पाला बेटी ने विश्वकप में किया कमाल

मौजूदा वर्ल्ड कप में उसने पाकिस्तान को पटकनी दे चुकी है। 2015 में उसने भारत को 10 रन से और 2016 में 2 रन से हराया। सभी 7 मुकाबले जिम्बाब्वे में ही खेले गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में यह भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहली भिड़ंत होगी। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में 13 टीमों के खिलाफ कम से कम एक मुकाबला खेला है। सबसे अधिक मुकाबले पाकिस्तान से ही खेले हैं। दोनों के बीच हुए 7 में से 6 मैच भारत ने जीते हैं।

एक मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 2 टीमों को नहीं हरा सकी है। इसमें न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच हुए हैं और सभी मैच कीवी टीम ने जीते हैं। वहीं श्रीलंका ने 2 बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में हराया है। इसमें 2014 का फाइनल भी शामिल है। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं।

See also  अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

टीम इंडिया को 8 मैच में जीत मिली है जबकि एक में हार। 1999 में हुए वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। ऐसे में रोहित विरोधी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। वे 4 में से 3 मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। 220 की औसत से 220 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 145 का है। भारत की ओर से उनके अधिक रन अन्य कोई नहीं बना सका है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 2 अर्धशतक के सहारे 164 रन बनाए हैं। हालांकि रोहित और केएल राहुल एक-एक अर्धशतक ही लगा सके हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।

See also  पटना वारियर्स ने नागपुर निंजा को 5 विकेट से हराया

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 मैच सबसे अधिक 9 विकेट झटके हैं। इकोनॉमी 8.25 की है। वहीं हार्दिक पंड्या ने 6, मोहम्मद शमी ने 4 और भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिया है। भुवनेश्वर की इकोनॉमी 5.78 की जबकि शमी की 6 की है, जो बेहद शानदार है। बता दें कि टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स को हराया। तीसरे मैच में उसे साउथ अफ्रीका से हार मिली। हालांकि इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को मात दी।

See also  विश्व कप सुपर लीग में शीर्ष पर पहुंचा भारत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment