World Cup में आज तक नहीं टूटे ये रिकार्ड

Aditya Acharya
2 Min Read

अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में कई रिकार्ड ऐसे हैं जो आज भी बने हुए हैं। आने वाले समय में भी इनका टूटना कठिन है। इनमें से पांच रिकार्ड इस प्रकार हैं:

  • सबसे अधिक रन: एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकार्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन के नाम एकदिवसीय में 18,426 रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं। उनके नाम 14,234 रन हैं। सक्रिय क्रिकेटरों में कोई भी इसके करीब नहीं है। ऐसे में इस बार भी इसका टूटना संभव नहीं है।
  • सबसे अधिक दोहरे शतक: एकदिवसीय में सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकार्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने एकदिवसीय में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। यह रिकार्ड भी टूटने के लिए मुश्किल है।
  • सबसे तेज एकदिवसीय शतक: सबसे तेज एकदिवसीय शतक का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर ही शतक लगा दिया था। यह रिकार्ड भी टूटना मुश्किल है।
  • लक्ष्य हासिल करने में सबसे अधिक सफल: लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अधिक एकदिवसीय शतक का रिकार्ड विराट कोहली के नाम है। विराट अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 से अधिक एकदिवसीय शतक लगाए हैं। इन मैचों में उनका औसत 89.04 का है। रोहित के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 शतक हैं।
  • लगातार 4 शतक: 2015 एकदिवसीय विश्व कप के दौरान श्रीलंका के कुमार श्रीलंका ने लगातार 4 मैचों में शतक लगाए थे। यह रिकार्ड भी टूटना मुश्किल है। भारतीय बल्लेबाज रोहित ने 2019 विश्व कप में लगातार 3 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे, लेकिन वह इसे तोड़ या बराबर नहीं पाए थे।
See also  विश्व कप सुपर लीग में शीर्ष पर पहुंचा भारत

इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए किसी बल्लेबाज को शानदार फॉर्म और किस्मत दोनों की जरूरत होगी।

See also  चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पाकिस्तान में होना तय नहीं, भारत के हाईब्रिड मॉडल पर आईसीसी ने मांगा जवाब
Share This Article
Leave a comment