VIRAL Video : इस स्टार क्रिकेटर से बदसलूकी, नशे में धुत यूट्यूबर ने सेल्फी लेने की जिद की, मना करने पर की मारपीट

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ मुंबई में बदसलूकी हुई हैं। कहा जा रहा है कि कुछ लोग शराब के नशे में उनके पास आए और सेल्फी लेने की जिद करने लगे। क्रिकेटर ने जब सेल्फी के लिए मना किया तो मामला मारपीट तक पहुंचा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक लड़की पृथ्वी के साथ हाथापाई करते दिख रही है। हालांकि पुलिस ने इस लड़की को अरेस्ट कर लिया है। वहीं पृथ्वी शॉ से मारपीट करने वाली आरोपी लड़की का नाम सपना गिल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग शराब के नशे में थे।

See also  खेरागढ़ के समाजसेवी बनवारी लाल सिंघल ने लिए नेत्रदान का संकल्प, अपना घर सेवा समिति ने किया सम्मानित

मीडिया खबर के मुताबिक क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने दोस्त आशीष और बृजेश के साथ डिनर के लिए एक होटल में गए थे, जहां कुछ लड़कों और लड़कियों के साथ सेल्फी को लेकर उनका झगड़ा हुआ है। शॉ के दोस्त आशीष यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दो लोग दोबारा सेल्फी लेने के लिए आए थे, जिस पर शॉ ने उन्हें सेल्फी देने से मना कर दिया है ये कहते हुए कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर करने आए हैं।

शॉ के मना करने के बाद विवाद बढ़ गया और मैनेजर ने लोगों को वहां से जाने के लिए कहा। जिसके बाद जब हम शॉ के साथ बाहर निकले तो कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर खड़े थए, जिसके बाद उन्होंने पीछा करते हुए कार का शीश तोड़ दिया। इस बीच पृथ्वी शॉ और लड़की के बीच हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शॉ और लड़की एक डंडे को छीनने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

See also  "OYO Rooms में हनुमान जी की आरती करने तो नहीं जाती लड़कियां’ ! महिला आयोग की अध्यक्ष का विवादित बयान…

ओशिवारा ने इस मामले में सना गिल और शोभित ठाकुर सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया है। आशीष ने ये भी कहा कि कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और पेट्रोल पंप के साथ उनकी गाड़ी को रोका। उन लोगों ने कहा कि अगर शॉ और उनके दोस्त ने 50 हजार नहीं दिए तो उनके खिलाफ गलत केस करने की धमकी भी दी।

कौन हैं पृथ्वी से मारपीट की आरोपी सपना गिल?
पृथ्वी के साथ मारपीट करने वाली महिला सपना गिल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सपना गिल सोशल मीडिया इफ्लुएंशर हैं। सपना गिल और उनके साथी शोभित ठाकुर पर पृथ्वी के साथ मारपीट करने का आरोप है। सपना गिल के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा सपना, भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

See also  आगरा: यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी पर चढ़े नौ छात्र, बोले आत्महत्या करेंगे
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment