नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारतीय टीम की 6 रनों की रोमांचक जीत के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया है। गंभीर ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी टीम कभी हार नहीं मानती।
गौतम गंभीर का वायरल ट्वीट
ओवल टेस्ट में मिली यादगार जीत के बाद गंभीर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे। लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे। शाबाश लड़कों।” गंभीर का यह बयान उनकी उस रणनीति के बाद आया है, जिस पर पूरी सीरीज के दौरान सवाल उठाए जा रहे थे। गंभीर एक स्पेशलिस्ट बॉलर की जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में खिलाने की अपनी रणनीति पर अडिग रहे, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी।
कप्तान शुभमन गिल ने किया कोच का समर्थन
We’ll win some, we’ll lose some…. but we’ll NEVER surrender! 🇮🇳 Well done boys! pic.twitter.com/lZ5pk4C4A5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 4, 2025
मैच जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी अपने कोच गौतम गंभीर का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “इस सीरीज से पहले गौती भाई ने कहा था कि हम एक युवा टीम हैं, लेकिन हमें खुद को युवा टीम की तरह नहीं, एक शक्तिशाली टीम की तरह देखना है। आज हमने दिखा दिया कि हम वाकई में एक शक्तिशाली टीम हैं, जिसमें बहुत संभावनाएं हैं।”
रोमांचक जीत का सफर
ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम एक समय 3 विकेट पर 301 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन मोहम्मद सिराज (5 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। इंग्लैंड की टीम 367 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118 रन), आकाश दीप (66 रन), रवींद्र जडेजा (53 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (53 रन) ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।