खराब मौसम के बावजूद भी तुंगनाथ धाम में दर्शन के लिए लगी है लंबी कतारे

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

रुद्रप्रयाग | चार धाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया था | विशेष रूप से केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले मार्ग पर तीर्थ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन पुलिस चेकप्वाइंट पर चेक किया जा रहे थे | जिसके चलते यात्रियों की संख्या पर अंकुश लग गया था | लेकिन अब वर्तमान समय में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी बिना रजिस्ट्रेशन के चार धाम में पहुंच रहे हैं | जिससे दर्शन के लिए कई किलोमीटर तक की कतारे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही हैं |

चार धाम की यात्रा करने वाले ज्यादातर तीर्थ यात्री पंच केदार की भी यात्रा करते हैं | पंच केदार में सबसे ज्यादा तीर्थ यात्री तुंगनाथ धाम में पहुंचते हैं | तुंगनाथ धाम पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई वाली ट्रैकिंग करनी पड़ती है | लेकिन तीर्थ यात्री बड़े उत्साह के साथ इस ट्रैकिंग को करते हुए देखे जा सकते हैं | तुंगनाथ धाम पहुंचकर आप बृहद हिमालय का भी दर्शन कर सकते हैं | मौसम खराब होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में यात्री लगातार तुंगनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे हैं |

See also  Breaking News: डूब सकता है पूरा जोशीमठ, इसरो की डरावनी रिपोर्ट

           प्रशासनिक व्यवस्था का रहा बोल वाला

तुंगनाथ धाम के बेस में जहां से चढ़ाई प्रारंभ होती है वहां से लेकर धाम तक प्रशासनिक अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं | जहां बेस में पार्किंग को लेकर यात्रियों और दुकान संचालकों के बीच झड़प देखने को मिली | वही धाम में पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने के कारण यात्रियों के बीच आपस में झड़प देखने को मिल रही है | मैनेजमेंट बेहतर न होने के कारण विशेष रूप से वृद्ध जनों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | आवश्यकता है कि धाम में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े |

See also  ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा, दो वन अधिकारियों की मौत, एक कर्मचारी लापता
Share This Article
Leave a comment