हरियाणा के किरमच गांव में दिल दहला देने वाली वारदात
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। लाडवा थाना क्षेत्र के किरमच गांव में एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है, जो तलाकशुदा थी और अपने घर में अकेले रह रही थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी सबसे पहले महिला के पड़ोसी हरिचंद ने दी थी। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे घर के पास से शोर और चीखने की आवाजें आने पर उन्होंने जाकर देखा तो मुकेश खून से लथपथ पड़ी थी।
पड़ोसी की शिकायत के आधार पर लाडवा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चरित्र पर शक बना हत्या की वजह
पड़ोसी के अनुसार, आरोपी किशोर को अपनी मां के चरित्र पर संदेह था। इसी शक ने धीरे-धीरे नफरत का रूप ले लिया।
पुलिस के मुताबिक, घटना की रात आरोपी को शक हुआ कि उसकी मां किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में है। गुस्से में उसने घर से कुल्हाड़ी उठाई और मां पर हमला कर दिया।
मुकेश ने अपनी जान बचाने के लिए छत के रास्ते पड़ोस के घर की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बेटे ने उसका पीछा किया। सीढ़ियों पर उतरते समय उसने कुल्हाड़ी से सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
11वीं कक्षा का छात्र है आरोपी बेटा
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी किशोर 11वीं कक्षा का छात्र है और लाडवा के सरकारी स्कूल में पढ़ता है।
करीब एक साल पहले तक वह अपनी बुआ सुमन के घर किरमच में रहकर पढ़ाई करता था और 10वीं की परीक्षा वहीं से पास की थी। इसके बाद वह अपने पिता और चाचा के साथ रहने लगा।
घटना के समय वह अपने पिता के घर में मौजूद था और वहीं से मां के घर पहुंचा था।
तलाक के बाद अकेली रह रही थी महिला
पुलिस के अनुसार, मृतका मुकेश का अपने पति जयभगवान से कई साल पहले तलाक हो गया था। तलाक के बाद से वह किरमच गांव स्थित अपने घर में अकेली रह रही थी।
उनके दो बेटे हैं —
-
बड़ा बेटा करीब तीन साल पहले कनाडा पढ़ाई के लिए गया था।
-
जबकि छोटा बेटा (आरोपी) अपनी बुआ के घर रहता था और बीच-बीच में मां से मिलने आता था।
पुलिस ने शुरू की जांच, किशोर से पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलते ही लाडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज कर ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कुरुक्षेत्र के नागरिक अस्पताल भेजा गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
“प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि हत्या का आरोपी महिला का नाबालिग पुत्र है। तलाक के बाद महिला अकेली रहती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।”
गांव में मातम, लोग बोले — ‘कभी सोचा नहीं था बेटा ही हत्यारा बनेगा’
घटना के बाद किरमच गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी और ग्रामीण इस निर्मम हत्या से सदमे में हैं।
गांव के एक बुजुर्ग ने बताया,
“मुकेश बहुत सीधी और शांत स्वभाव की महिला थी। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। यह सोचकर भी रूह कांप उठती है कि बेटे ने ही मां की जान ले ली।