विवि के खंदारी परिसर में हुआ
क्रिकेट मैच का का आयोजन
आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी माॅडल स्कूल के कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नवमी से बारहवीं के छात्रों के बीच तीन मैचों की हुई सीरीज में कक्षा दसवीं की टीम विजयी रही। जिसमें बेस्ट बाॅलर वरदान शर्मा,
बेस्ट बैट्समैन ओमहरी जादौन,
मैन ऑफ द मैच शुभम दिवाकर व मैन ऑफ द सीरीज शुभम दिवाकर रहे।
यूनिवर्सिटी माॅडल स्कूल की
प्राचार्या अमिता शर्मा ने कहा कि स्कूल में ऐसी गतिविधियों से बच्चों के कॉन्फिडेंस को बढ़ावा और उनके अंदर रचनात्मकता का संचार होता है। इस दौरान यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।