यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12.5 किलो सोने का जखीरा बरामद, शराब की तस्करी के दौरान हुआ खुलासा

2 Min Read

मथुरा: दीपावली पर्व से पहले मथुरा में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यमुना एक्सप्रेस-वे के मांट टोल प्लाजा पर शराब की तस्करी की जांच के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक लग्जरी कार से 12.5 किलो सोना बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह बड़ी कार्रवाई हुई है। दिल्ली से बिहार जा रही एक लग्जरी कार को चेकिंग के लिए रोका गया था। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ संदिग्ध पैकेट मिले, जिनमें सोने के आभूषण भरे हुए थे।

कार सवार विवेक गुप्ता (निवासी सकरपुर, दिल्ली) और रमेश (निवासी सिवान, बिहार) इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

gold यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12.5 किलो सोने का जखीरा बरामद, शराब की तस्करी के दौरान हुआ खुलासा

जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग की जांच शुरू

इस मामले में जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। दोनों विभागों की टीमें सोने की जांच में जुट गई हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि यह सोना कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था।

एसपी देहात का बयान एसपी देहात मथुरा, त्रिगुण विशेन ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के थाना मांट क्षेत्र में एक एंडीवर कार से सोने की करीब 12.5 किलो को ज्वैलरी बरामद हुई है। इसके बारे में जीएसटी विभाग व इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है तथा उनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version