आफत की बारिश, दीवार गिरने से 15 भेड़ -बकरियों की मौत

Faizan Khan
2 Min Read
कच्ची दीवार भरभराकर गिरी दीवार के नीचे 15 भेड़ और बकरियां दबकर मर गई।

छटीकरा। जनपद मथुरा जिले में लगातार हो रही बरसात बेजुबान जानवरों पर भारी पड़ गई। बरसात के कारण चौमुहां के एक गांव में एक किसान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के नीचे 15 भेड़ और बकरियां दबकर मर गई। पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। चौमुहां ब्लॉक के गांव बसई बुजुर्ग में लगातार हो रही बरसात से किसान श्रीचंद के बाड़े की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। बाड़े में रह रही 15 भेड़-बकरियों की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। सुबह भेड़-बकरियों को मरा हुआ देखकर श्रीचंद का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

See also  नेमीचंद एजुकेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

पीड़ित श्रीचंद का कहना था कि उसकी 15 भेड़-बकरियां और उनके बच्चों की दीवार के नीचे दबकर मर गई है। वह इन्हीं भेड़-बकरियों के सहारे से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। दैवीय आपदा ने उसका सब कुछ खत्म कर दिया है। वह अब अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर पाएगा। पीड़ित श्रीचंद ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना शेरगढ़ पुलिस एवं चौमुहां पशु चिकित्सा अधिकारी को दी। सूचना पर पहुचीं शेरगढ़ पुलिस ने घायल हुए भेड़ बकरियों को दीवार के नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वही सूचना के कई घटों बाद तक भी पशु चिकित्सक घटना स्थल पर नहीं पहुचें जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।

See also  आगरा में SIS सिक्योरिटी भर्ती मेला: सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजरों की भर्ती

See also  गांधी धाम की शिशु वाटिका में शिशु मंदिरों के प्रधानाचार्यों ने शिक्षण के विभिन्न समागमों का किया अवलोकन
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.