3 बच्चों को छोड़ फरार हुई महिला पर 2 लोगों ने वाजार में बीवी होने का दावा किया!

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

नालंदा। नालंदा में कई महीने से पति और अपने 3 बच्चों को छोड़कर फरार एक महिला अपने प्रेमी के साथ बाजार में दिखी तो हंगामा खड़ा हो गया। यहां 2 लोग उसका पति होने का दावा कर रहे थे। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पुलिस थाने लाकर मामला सुलझाने की कोशिश की। यह महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।

UP Crime: सौतेले बेटा अपनी मां से रेप और मारपीट कर हुआ फरार!

UP Crime : चाचा के अवैध संबंधों के बारे में चाची को बताया तो चाचा ने भतीजे के साथ किया ये…

UP News: वर्दी पहने खुलेआम जाम छलका रहे थे सब इंस्पेक्टर, Video वायरल होने के बाद निलंबित

यह मामला नालंदा जिले के ढीवरीपर गांव का है। ढीवरीपर गांव निवासी बब्लू कुमार और धीरेंद्र कुमार एक महिला आरती देवी को लेकर बाजार में उलझ गए थे। इसके बाद तीनों के बीच थाने में घंटों ड्रामा चलता रहा और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पहके पति बब्लू कुमार का कहना है कि 8 वर्ष पूर्व उसकी शादी आरती देवी से हुई थी और दोनों के 3 बच्चे भी हैं। एक वर्ष पूर्व आरती रिश्तेदार के यहां फंक्शन में गई थी।

See also  आगरा: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 4865 घरौनियों का वितरण किया, अतिक्रमण हटने और ऋण प्राप्ति में मिलेगा लाभ

सेक्सटॉर्शन का शिकार युवक पहुंचा थाने, 50 हजार रुपये की ठगी के बाद और मांगे जा रहे थे पैसे

शादी के बाद भी होटल में पति से छिपकर बनाती थी आशिक से संबंध वहीँ हुई हत्या

SP का बेटा कार में लड़की के साथ पी रहा था शराब, थानेदार ने टोका तो बोला तू नहीं जानता मैं कौन हूं…फिर की जमकर मारपीट

इस दौरान उसकी मुलाकात शादीशुदा तीन बच्चों के पिता धीरेंद्र कुमार से हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर मोबाइल नंबर आदान प्रदान हुआ। फिर दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद एक दिन महिला बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई और धीरेंद्र के साथ रहने लगी।

See also  15 मिनी ऑटो टिपर को मुख्य सचिव ने दिखाई हरी झंडी

इस बीच महिला अपने प्रेमी के साथ बाजार किसी काम से आई, तो इसकी भनक पहले पति को लग गई और फिर वो भी वहां पहुंच गया। इसके बाद बीच बाजार में ही दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। विवाद बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाना ले आई और पूछताछ करने लगी। पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ।

Agra Crime News: कान्वेंट स्कूल की छात्रा के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला ब्वायफ्रेंड गिरफ्तार

8 साल जैसी दिखने वाली बच्ची 23 साल की युवती! युवती के प्यार में पागल हुआ एक युवक

प्रेमिका आरती का कहना है कि वह अपने प्रेमी धीरेंद्र के साथ रहना चाहती है। पहले पति से कोई नाता नहीं है। जबकि बब्लू का कहना है कि वो इसके बिना नहीं रहा सकता है।

See also  हाथरस पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल का हुआ तबादला, अब संभालेंगे पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ की जिम्मेदारी

परबलपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि आरती पहले से शादीशुदा है और प्रेम प्रसंग में फरार हो गई थी। बाजार में मिली है। दोनों परिवार को सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि महिला आरती दूसरे पति धीरेंद्र के साथ रहना चाहती है। हालांकि उसका पहले पति से तलाक नहीं हुआ है। साथ ही दूसरा पति भी शादीशुदा है।

युवती से गैंग रेप कर बनाया अश्लील वीडियो

Crime News: सौतेले पिता ने रच डाली बेटी को बदनाम करने की खौफनाक साजिश

घायल दोस्त की जिंदगी बचाने 4 डिग्री तापमान में घनघोर जंगल के बीच दूसरे घायल दोस्त का संघर्ष जानकर हैरान हो जाएंगे आप

See also  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की समान कार्य समान वेतन देने की माँग, एक माह में समाधान नहीं तो करेंगे विधानसभा का घेराव
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment