आगरा: युधिष्ठिर संवत 5167 और विक्रम संवत 2082 ज्येष्ठ शुक्ल नवमी, यानी 4 जून 2025 को 5158वां माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस ‘महेश नवमी’ समारोह होटल ओम कॉम्प्लेक्स में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम भक्ति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामाजिक संदेशों का संगम रहा।
पूजा-अर्चना और समारोह का भव्य शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे माहेश्वरी कुंज, नीम दा गेट स्थित समाज भवन में भगवान महेश और माँ पार्वती की पूजा-अर्चना, वंदना और रुद्राभिषेक के साथ हुआ। शाम 5:30 बजे होटल ओम कॉम्प्लेक्स में समारोह का औपचारिक प्रारंभ हुआ। दिल्ली से पधारे श्री सुभाष चंद माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता की, जबकि अलवर से आए श्री रमेश चंद खटोड विशिष्ट अतिथि रहे।
मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और सभी समाज बंधुओं ने पूजा-अर्चना की। श्री रामकुमार माहेश्वरी द्वारा गणपति वंदना प्रस्तुत की गई, जिसके बाद श्रीमती गुंजन, प्रीती और रचना ने पारंपरिक महेश वंदना से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने रुद्राष्टक का सस्वर पाठ किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सम्मान और सामाजिक संदेश
जिलाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कनिष्क ने प्रथम और सान्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य ग्रुप A में प्रियांशी माहेश्वरी प्रथम रहीं, जबकि ग्रुप B में दर्शना काबरा प्रथम और रेयांश व सान्वी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
वरिष्ठ दंपत्ति श्री लक्ष्मी नारायण एवं श्रीमती उषा माहेश्वरी को मुख्य अतिथि श्री सुभाष माहेश्वरी, राजकिशोर एवं श्रीमती रेखा माहेश्वरी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। माहेश्वरी धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्री प्रहलाद माहेश्वरी ने कार्यरत डॉ. गौरव दीक्षित और कंपाउंडर देवेंद्र सिंह को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पटका पहनाकर सम्मानित किया। होम्योपैथी मेडिसिन सप्लायर ललित होम्योट्रेडर्स के श्री ललित कौशिक को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने निर्णायक मंडल की श्रीमती वंदना खंडेलवाल, रिंकी शर्मा और अंजलि कौशिक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुकेश, ललिता, श्वेता और सुमन माहेश्वरी द्वारा एक सुंदर लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का सशक्त संदेश दिया गया। श्रीमती शशि, आरती, भावना, उषा, गुंजन, मनीषा, प्रीती, रचना, श्वेता, पुष्पलता, सलोनी, मोहिनी, दीप्ती, समृधि और अंकिता ने आकर्षक नृत्य और भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
सामाजिक पहल और भविष्य की योजनाएं
धर्मार्थ चिकित्सालय की गतिविधियों पर व्यवस्थापक प्रहलाद माहेश्वरी ने प्रकाश डाला, जबकि महामंत्री मुकेश कुमार माहेश्वरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर समाज की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। जिलाध्यक्ष ओ.पी. माहेश्वरी ने समाज सेवा में तन, मन, धन से सहयोग करने का आह्वान किया और भविष्य में पीड़ित मानवता के सहयोग हेतु धर्मार्थ चिकित्सालय की सेवाओं में विस्तार करने की योजना प्रस्तुत की। संरक्षक मोहनलाल माहेश्वरी ने बच्चों को उत्तम संस्कार देने, गीता-रामायण आदि का पाठ करने और अपनी आय का दशांश (दसवां हिस्सा) दान देने पर जोर दिया।
वैश्य समाज के श्री अनिल लोहिया और श्री सुमनेश गुप्ता का भी अभिनंदन किया गया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के श्री अनुराग गर्ग को भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। विशिष्ट अतिथि रमेश चंद खटोड ने सामाजिक कुरूतियों का त्याग करने तथा IAS मिशन 100 के तहत चल रहे कोचिंग और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री अशोक काबरा, टीना माहेश्वरी और लक्ष्य के जन्मदिन की शुभकामनाएँ देकर उपहार दिए गए।
नारद न्यूज़ के श्री रविंद्र मोहन और समाचार बीच बाज़ार के श्री प्रमोद शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। संयोजक ललित माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के संयोजक और उनकी टीम के सदस्य योगेश, ईश्वर, रूपेश का पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया गया।
देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन ‘जय महेश’ के उद्घोष और सहभोज के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी ने किया।