आगरा: राष्ट्रवादी व्यापारी एकता परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संजीव पोरवाल ने बताया कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की गतिविधियों के कारण रिटेल सेक्टर के व्यापारियों को गंभीर नुकसान हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन कंपनियों पर जल्द नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो खुदरा कारोबारियों की स्थिति बहुत खराब हो सकती है।
जिला अध्यक्ष राजू गोयल ने कहा कि रिटेल व्यापारी त्यौहारों के मौसम में बड़े मुनाफ़े के लिए कई महीनों पहले से स्टॉक तैयार करते हैं, लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियां सस्ते ऑफर देकर उनकी तैयारी को बर्बाद कर देती हैं। इससे छोटे व्यापारी ऑनलाइन ख़रीदारी के कारण प्रभावित हो जाते हैं और उनकी व्यावसायिक स्थिति संकट में पड़ जाती है। उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और वित्त मंत्री से बातचीत कर नीतिगत बदलाव कराने की अपील की और रक्षा मंत्री से भी हस्तक्षेप कर एक सुदृढ़ रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाने की मांग की।