दीपक शर्मा
छटीकरा। वृंदावन.नगर के ज्ञान गुदड़ी क्षेत्र सहित मां तुलसी पीठ पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन आज शाम किया जाएगा। जिसमें देश के विख्यात कवि अपनी कविताओं से श्रोताओं को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे।
मां तुलसी फाउंडेशन, श्री राम ग्रुप बिल्डर एंड डेवलपर्स एवं बचपन प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन मां तुलसी पीठ आश्रम पर किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।
कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए मां तुलसी पीठाधीश्वर तुलसी जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में उत्साह एवं हिंदुत्व की भावनाओं को प्रबल करना है तथा कवि सम्मेलन के माध्यम से सनातन धर्म को जागृत कर एक बार फिर भारत को विश्व गुरु एवं हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रति अपनी दृढ़ता व्यक्त करना है।
उन्होंने कहा की बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री सहित अन्य संतों द्वारा भी हिंदू राष्ट्र की मांग समय-समय पर उठाई जाती रही है और अब समय आ गया है कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को शीघ्र ही साकार किया जाए। इस अवसर पर श्री राम ग्रुप के राम राघव ने सभी ब्रज वासियों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह ब्रज वासियों का अपना कार्यक्रम है अतः इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सुरेश कौशिक, प्रांत अध्ययन प्रमुख कृष्ण गोपाल, पंकज शर्मा, बचपन प्ले स्कूल के निदेशक सूर्य प्रताप सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।