अछनेरा में व्यापारी पर टूटा वज्रपात, खून पसीने की मेहनत से बनाई दुकान चढ़ी आग की भेंट

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा (किरावली) । कस्बा अछनेरा के भरतपुर मार्ग पर आज गुरूवार तड़के परचून की दुकान मेज लगी भीषण आग से युवा व्यापारी पर वज्रपात हो गया।
बताया जाता है कि अंशुल मित्तल पुत्र सुधीर चंद मित्तल ने कड़ी मेहनत करके अपनी परचून की दुकान के बलबूते साख बनाई थी। उसका थोक परचून का कारोबार अच्छा चल रहा था। आज सुबह तिनके की भांति आया झोंका उसका सब कुछ उजाड़ कर चला गया।

बताया जाता है कि देर रात्रि राहगीरों ने दुकान से धुंआ उठते हुए देखा। अंशुल को फोन करके सूचना दी। अंशुल मौके पर दौड़कर आया तो हैरान रह गया। दुकान के अंदर भीषण आग लगी हुई थी। मौके पर जुटे कस्बावासियों ने अग्निकांड की सूचना तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।

See also  विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने पुलिस को दी तहरीर

मौके पर पहुंची फायर ब्रागडे की गाड़ी। फोटो अग्र भारत

एक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई। उसके नाकाफी साबित होने पर आगरा से दो और गाड़ी बुलवाई गई। तीन दमकलों के संयुक्त प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भीषण हादसे में दुकान की दो मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।

व्यापारी नेता मनीष सिंघल के मुताबिक, अंशुल मित्तल के पूरे परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन यही दुकान थी। हादसे के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे। प्रशासन से व्यापारी को मुआवजे की मांग की जाएगी।

See also  युवा अधिवक्ता संघ आगरा मण्डल, अधिवक्ता सहयोग समिति, आगरा लॉयर्स एसोसिएशन ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित की विचार गोष्ठी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement