आगरा (किरावली) । कस्बा अछनेरा के भरतपुर मार्ग पर आज गुरूवार तड़के परचून की दुकान मेज लगी भीषण आग से युवा व्यापारी पर वज्रपात हो गया।
बताया जाता है कि अंशुल मित्तल पुत्र सुधीर चंद मित्तल ने कड़ी मेहनत करके अपनी परचून की दुकान के बलबूते साख बनाई थी। उसका थोक परचून का कारोबार अच्छा चल रहा था। आज सुबह तिनके की भांति आया झोंका उसका सब कुछ उजाड़ कर चला गया।
बताया जाता है कि देर रात्रि राहगीरों ने दुकान से धुंआ उठते हुए देखा। अंशुल को फोन करके सूचना दी। अंशुल मौके पर दौड़कर आया तो हैरान रह गया। दुकान के अंदर भीषण आग लगी हुई थी। मौके पर जुटे कस्बावासियों ने अग्निकांड की सूचना तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को दी।
एक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई। उसके नाकाफी साबित होने पर आगरा से दो और गाड़ी बुलवाई गई। तीन दमकलों के संयुक्त प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भीषण हादसे में दुकान की दो मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।
व्यापारी नेता मनीष सिंघल के मुताबिक, अंशुल मित्तल के पूरे परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन यही दुकान थी। हादसे के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे। प्रशासन से व्यापारी को मुआवजे की मांग की जाएगी।