जयपुर, राजस्थान: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कपल को फाइव स्टार होटल में निजी पल बिताना बेहद महंगा पड़ गया। मंगलवार देर रात सिविल लाइंस इलाके में एक फाइव स्टार होटल में ठहरे एक जोड़े का निजी कृत्य सड़क पर तमाशा बन गया, क्योंकि उन्होंने कमरे की खिड़की पर पर्दा लगाना भूल गए और संबंध बनाने में मशगूल हो गए।
सड़क पर जमा हुई भीड़, बना ‘ओपन सिनेमाघर’
यह घटना रात करीब 10:30 बजे की है, जब भारत जोड़ो सेतु पुलिया के पास स्थित एक फाइव स्टार होटल में यह जोड़ा निजी पलों में लीन था। खिड़की पर पर्दा न होने के कारण कमरे के अंदर का पूरा नजारा सड़क से साफ दिख रहा था। राह चलते लोगों की नजर जब इस ओर पड़ी, तो कई गाड़ियों के ड्राइवर रुक गए। देखते ही देखते वहाँ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे पुलिया पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई।
किसी राहगीर ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान लोग मज़ाक में इस नज़ारे को “ओपन सिनेमाघर” कहने लगे। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है और निजता के उल्लंघन पर एक नई बहस छेड़ दी है।
होटल ने साधी चुप्पी
वीडियो वायरल होने के बाद जब मीडिया ने होटल मैनेजमेंट से संपर्क किया, तो उन्होंने ऐसे किसी वीडियो की जानकारी होने से इनकार कर दिया। होटल प्रबंधन ने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहा कमरा उनके होटल का नहीं है।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि आज के तकनीक और सोशल मीडिया के दौर में निजता का उल्लंघन कितनी तेज़ी से बढ़ रहा है। क्या लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गोपनीयता को लेकर और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है?