आगरा : आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज कलेक्ट्रेट के बाहर एक जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी ने क्षेत्रीय व्यापारियों को परेशान करने वाले थाना ताजगंज के सिपाही गुड्डी मंसूर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही, हाल ही में बसई चौकी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में मृतक मनोज कुमार के परिवार को न्याय दिलाने की मांग भी की गई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गुड्डी मंसूर खान लगातार व्यापारियों से अवैध वसूली करता था और उन्हें परेशान करता था। मृतक मनोज कुमार की हत्या के मामले में भी पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कि, “यह प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि आम आदमी पार्टी अपने क्षेत्रीय व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के हक के लिए खड़ी है और न्याय की मांग करती है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
– दिलीप बंसल
– कपिल बाजपेई
– कृष्ण गोपाल उपाध्याय
– गौरव अरोड़ा
– रामसेवक धाकरे
– अश्वनी शर्मा
– शिखर चतुर्वेदी
– तरुण भार्गव
– इरफान सैफी
– आशीष गौतम
– प्रबल मित्तल
– सुनील (मृतक के पिता)
– दयाशंकर (मृतक के पिता)
– सीमा देवी (मृतक की पत्नी)
– हाकिम सिंह
– प्रेमचंद
– मायाराम
– दौजी राम
– ओम प्रकाश
– साहब सिंह
– रामजीलाल
– कल्याण सिंह
– मुकेश कुमार
– योगेश कुमार
– कालीचरण
– सुनील कुमार
– छोटेलाल वर्मा
– विनोद कुमार
– योगेश कुमार
– किशन कुमार
– भीमसेन
प्रदर्शन में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि वे तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।