नशेड़ी को कार में लालबत्ती व हुटर लगाना पड़ा महंगा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • चैकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी वीआईपी को पकड़ा
  • पुलिस कार्रवाई होती देख नशेड़ी लगा गिड़गिड़ाने
  • नशेड़ी पर पुलिस एक्ट के तहत हुआ चालान कार सीज

हरिद्वार। एक नशेड़ी को अपनी कार में लालबत्ती व हुटर लगाना महंगा पड़ गया। सप्तऋषि चैकी पुलिस ने नशेड़ी को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया। नशेड़ी ने शुरूआत में पुलिस पर ही अपना रौब दिखाकर हड़काने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने रौब गालिब करने वाले को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई शुरू की तो उसकी सब नशा हिरन हो गया। और फिर पुलिस से माफी मांगने लगा।

नशेड़ी ने बताया कि उसने कार में लालबत्ती व हुटर अपने क्षेत्र के लोगों पर अपना रसूक व रौब दिखाने के लिए किया। पुलिस ने उसकी लालबत्ती व हुटर लगी स्वीफ्ट कार को सीज करते हुए उसके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली नगर एसएसआई अनिल चैहान ने बताया कि बीती रात सप्तट्टषि चैकी प्रभारी गगन मैथाणी चैकिंग अभियान चलाये हुए थे।

See also  दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकला, पति-ससुर पर मुकदमा दर्ज

इसी दौरान हुटर बजाते हुए लालबत्ती की स्वीफ्ट सफेद रंग की कार आती नजर आयी। पुलिस को कार पर लगी लाल बत्ती कोे देखकर शक होने पर उसको रोका गया। जिस पर कार चालक ने उसकी कार रोकने पर पुलिस पर रौब गालिब करते हुए हड़काने लगा। पुलिस को चालक नशे में प्रतीत होने पर उसको हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम चालक जय प्रकाश पुत्र चरणजीत मल्होत्र निवासी शांति कुंज हरिद्वार बताते हुए जानकारी दी कि उसको लालबत्ती और हुटर लगी कार चलाने का शौक रहा है। उसने अपने क्षेत्र के लोगों पर लालबत्ती व हुटर लगी कार के माध्यम से अपना रसूक व रौब दिखाने के लिए यह सब किया।

See also  यूपी में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत; 5 जिलों में बनने जा रहे हैं नए बाईपास!

पुलिस ने आरोपी को मेडिकल कराया गया जिसमें उसकी नशे की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए लालबत्ती व हुटर लगी कार को सीज कर दिया।

See also  आगरा में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: तीन अवैध निर्माण ध्वस्त, एक पर सील
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment