पत्नी की मौत के बाद पिता ने नाबालिग बेटी से रेप कर गोली देकर उसका अबॉर्शन करया!

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

चूरू। चूरू जिले के कोतवाली इलाके में किराए के मकान में रह रहे एक पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी से रेप कर डाला। पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद ही पिता 12 साल की बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप करता था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था। जब बेटी गर्भवती हुई तो उसे गोली देकर उसका अबॉर्शन कर दिया।

इसके साथ ही 6वीं क्लास में पढ़ रही बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी और किराए के मकान भी बदलता रहा। जब यह राज खुला तो पिता के खिलाफ अब महिला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। नाबालिग के मामा की रिपोर्ट पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। 15 वर्षीय पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पापा उसके साथ गलत काम करते थे और मना करने पर मारपीट की जाती।

See also  पुलिस अफसरों से पतियों ने लगाई गुहार, साहब बीवी से हैं परेशान, काम करवाती है, मना करो तो करती है पिटाई

किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी पिता देता था। वह अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती। महिला थानाधिकारी रामप्रताप ने बताया कि 15 साल की नाबालिग के साथ महिला थाने पहुंचे उसके मामा ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन की शादी सरदार शहर तहसील के एक गांव के रज्जाक के साथ हुई थी। फरवरी 2020 में उसकी बहन की मौत हो गई थी। 21 फरवरी 2023 को उसकी भाभी के मोबाइल पर उसकी 15 साल की भांजी ने कॉल किया और उसे चूरू से ले जाने का कहा वह काफी डरी हुई थी। 22 अगस्त 2023 को वह चूरू पहुंचा और अपने जीजा के किराए के मकान पर गया जहां उसकी भांजी ने बताया कि जब वह गांव में रहती थी तो फरवरी 2020 में उसकी मां की मृत्यु हो गई थी। मां की मौत के 15-20 दिन बाद ही उसके पिता ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया।

See also  Agra News: भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर आगरा के कांग्रेसजनो ने निकाली पदयात्रा लिया संकल्प 

उसके बाद जब मौका मिलता उसका पिता उसके साथ गलत काम करता। मना करने पर उसके साथ मारपीट करता। करीब 2 साल पहले जब वह गर्भवती हो गई तो उसके पिता ने उसे टेबलेट खिलाकर अबॉर्शन करवा दिया। किसी को शक ना हो इसलिए आरोपी ने गांव छोड़ दिया और दूसरे गांव में किराए के मकान में रहने लगा। करीब डेढ़ महीने पहले पिता ने चूरू के कोतवाली क्षेत्र में किराए का मकान लिया था। जहां नाबालिग के 17 साल का भाई ने पिता को बहन के साथ गलत काम करते देख लिया। तब उसके भाई ने पिता को टोका तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 20 अगस्त को नाबालिग के पिता ने उसके साथ भी मारपीट की थी। 21 अगस्त को उसने अपनी मामी को फोन कर उसे यहां से ले जाने को कहा। 21 अगस्त 2023 की रात को भी उसके पिता ने उसके साथ रेप किया था।

See also  मंगूरा में आंगनबाड़ी को सुपुर्द हुए पुष्टाहार के बाद प्रकरण की खुलने लगी परतें, शिकायतें होती रही, अधिकारी नहीं खोज सके समाधान
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment