अग्र भारत संवाददाता
किरावली। शासन एवं प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। अपने किसान में उन्नत किस्म की उपज तैयार करने के लिए किसानों को जिस अच्छी गुणवत्ता के उर्वरक की आवश्यकता होती है, उसी उर्वरक के नाम पर उनके साथ जमकर छल हो रहा है।
बताया जाता है कि आज देर रात्रि अछनेरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से गुजरती एक कैंटर को पकड़ लिया। कैंटर को खोलकर देखा गया तो उसमें ऊपर की तरफ खाली कट्टे लगे हुए थे। चालक से उनके कट्टों के बाबत पूछा गया तो वह सपकपाने लगा, पुलिस ने शक के आधार पर कट्टों को हटाकर देखा तो आँखें फटी रह गई। नीचे बड़ी होशियारी से डीएपी के कट्टे लदे हुए थे। थाना पुलिस ने कैंटर को पकड़कर थाने पर खड़ा कर लिया। खबर लिखे जाने तक कैंटर में लदे माल की गिनती कर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा था। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि कैंटर में नकली डीएपी लदी हुई है। आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
आगरा:अछनेरा पुलिस ने पकड़ी नकली डीएपी से भरी कैंटर
Leave a comment
Leave a comment