आगरा: उम्र के शतक पर पहुंच रहा बुजुर्ग लड़ रहा है अपनी जमीन बचाने की जंग

Jagannath Prasad
2 Min Read
उम्र के शतक पर पहुंच रहा बुजर्ग लड़ रहा अपनी जमीन बचाने की जंग

आगरा में एक बुजुर्ग को अपनी पैतृक जमीन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भूमाफियाओं ने न्यायालय के आदेश के बावजूद जमीन पर कब्जा कर लिया है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

परिवार पर झूठे मुकदमों की बौछार, बुजुर्ग की पैतृक जमीन पर अवैध कब्जे का दबंगों का खेल जारी

आगरा। योगी सरकार ने भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का दावा किया है, लेकिन ताजनगरी आगरा में यह नीति ध्वस्त होती नजर आ रही है। लोहामंडी के मौजा खतैना क्षेत्र के बुजुर्ग हाजी मेहराजुद्दीन (पुत्र सरफुद्दीन) अपनी पैतृक जमीन पर कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि प्रशासन और स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

See also  फतेहाबाद के कान्हावन ग्रीन्स में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर, 23 जून को होगा आयोजन 

हाजी मेहराजुद्दीन की खसरा संख्या 367, 389, 393, 394 पर वर्षों से मालिकाना हक और कब्जा चला आ रहा है। लेकिन उनकी कीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर पड़ने के बाद से उनके परिवार को लगातार मानसिक और कानूनी उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। आरोप है कि दबंग भूमाफिया, झूठे मुकदमों के जरिये उनके परिवार को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

न्यायालय के आदेश की भी अनदेखी

मेहराजुद्दीन ने जबरन कब्जे के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिस पर न्यायालय ने जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। बावजूद इसके, भूमाफिया न्यायालय के आदेश की अनदेखी कर, अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

See also  पुलिस मुठभेड़ में दो गांजा तस्कर 50 किलो गांजा सहित गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार

पीड़ित हाजी मेहराजुद्दीन ने पुलिस आयुक्त से प्रार्थनापत्र देकर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि जब उनके परिवार ने अवैध कब्जे का विरोध किया तो कोई सुनवाई नहीं हुई, और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। आरोप है कि स्थानीय पुलिस शिकायतें मिलने के बाद भी भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। उनका दावा है कि भूमाफियाओं को खुला संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनके परिवार पर लगातार झूठे मुकदमे थोपे जा रहे हैं।

See also  यूपी में पेट्रोल पंप खोलना हुआ आसान, योगी सरकार का बड़ा फैसला
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.