आगरा : तनौरा नूरपुर में यमुना नदी पर पांटून पुल बनाने हेतु कैबिनेट मंत्री ने लिखा पत्र, ग्रामीणों की ज्वलंत समस्या का कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने लिया संज्ञान

Jagannath Prasad
2 Min Read
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य

आगरा। जनपद के ब्लॉक बरौली अहीर स्थित गांव तनौरा नूरपुर में यमुना नदी पर बने सुरैरा घाट पर ग्रामीणों द्वारा पुल बनाने की काफी समय से चली आ रही मांग, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रयासों से शीघ्र ही पूरी होगी।

बताया जाता है कि ग्रामीणों की ज्वलंत समस्या का संज्ञान लेते हुए यमुना नदी पर पांटून पुल बनाने हेतु कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। जिलाधिकारी आगरा को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है। कैबिनेट मंत्री के मुताबिक वर्तमान में वहां पर पांटून पुल बनाने की अत्यंत आवश्यकता है। इसके बनने से हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। नदी के दूसरी तरफ टूंडला, फिरोजाबाद सहित एत्मादपुर जाने के लिए स्थानीय निवासियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुल के अभाव में उन्हें लगभग 20 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है, जो कि बेहद दिक्कतकारी होता है। स्थानीय ग्रामीणों की लगभग एक हजार बीघा कृषि भूमि भी नदी के दूसरी तरफ है। पुल निर्माण के बाद तनौरा नूरपुर सहित बरौली गूजर क्षेत्र के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। चिकित्सा और शिक्षा सुविधा प्राप्त करने में भी आसानी होगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पांटून पुल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो, इसके लिए शासन में प्रबल पैरवी की जाएगी।

See also  एस एन मेडिकल कॉलेज में रेक्टल प्रोलेप्स की परेशानी के मरीज का हुआ सफल ऑपरेशन
See also  चैक डिसऑनर होनें का आरोपी अदालत में तलब
Share This Article
Leave a comment