आगरा: बुधवार को भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने गांव कुर्रा चित्तपुर में स्थित अस्थाई गौशाला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गौवंशी पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, और सफाई जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में 60 गोवंशी पशुओं को संरक्षित किया गया है।
गौशाला में गौवंश के भरण-पोषण के लिए भूसा की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा प्रदान करने की जानकारी गौ सेविका गुड्डी देवी ने दी। डॉ. भदौरिया ने सभी गौवंशों को गुड़ खिलाकर उनकी देखभाल का अनुभव लिया और कार्य एवं रखरखाव के अच्छे स्तर पर गौ सेविका की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा, “अस्थाई गौशाला में संरक्षित गौवंशों के लिए भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही, हरे चारे की व्यवस्था नियमित रूप से होनी चाहिए।” उन्होंने गौवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उचित उपचार दिया जाना चाहिए।
इस निरीक्षण में गौ सेविका गुड्डी देवी, देवकी नंदन प्रधान, डॉ. रघुवीर सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार, मदन कुमार, और गौशाला कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।