आगरा: फिल्म ‘नवरस कथा कोलाज’ की टीम पहुंची केएमआई, विद्यार्थियों के साथ की चर्चा

Arjun Singh
2 Min Read

आगरा: फिल्म “नवरस कथा कोलाज” 18 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में प्रवीण हिंगोनिया मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने नौ रस पर आधारित नौ किरदार निभाए हैं। फिल्म के प्रचार के लिए वह देशभर में यात्रा कर रहे हैं।

सोमवार को फिल्म की टीम ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क स्थित केएमआई में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के बीच फिल्म का प्रोमो दिखाया और इसके विषय पर चर्चा की। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए।

फिल्म के लेखक, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने बताया कि यह फिल्म महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों और अपराधियों की मानसिकता पर आधारित है। उनका मानना है कि फिल्म देखने के बाद अपराधी भी अपनी बर्बरता पर पछताएगा। उन्होंने कहा, “मैंने नौ चुनौतियों भरे किरदार निभाए हैं, जो मेरे लिए एक रिकॉर्ड है।”

See also  Firozabad Crime: नाले में पड़ा मिला युवक का शव, तीन जनवरी से था लापता

फिल्म ने रिलीज से पहले ही देश-विदेश में 58 से अधिक पुरस्कार जीते हैं, जिसमें बोस्टन में मिला पुरस्कार हालिया उपलब्धि है। प्रचार के लिए प्रवीण हिंगोनिया और उनकी टीम कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा कर रही हैं, जिसमें उन्होंने अटारी बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल, जलियांवाला बाग और शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव का दौरा किया है।

संस्थान के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने फिल्मों को समाज के ज्वलंत विषयों को उठाने का एक प्रभावी माध्यम बताया। इस अवसर पर श्रीमती पल्लवी आर्या, डॉ. अमित कुमार सिंह, और डॉ. वर्षा रानी ने फिल्म टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप कुमार और अदीबा कामिल ने किया।

See also  धनौली में निकली भव्य श्रीराम शोभायात्रा, घर-घर वितरित किए गए पूजित अक्षत

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. मोहिनी दयाल, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. रमा, अनुज गर्ग, कंचन, केके, और डॉ. चारू अग्रवाल भी मौजूद रहे।

See also  मिढ़ाकुर में पीआरवी पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट, पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर बचाया
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.