आगरा: शहर के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में एक नए तरह की ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक शातिर गिरोह ने ‘सक्सेना एजेंसी’ का नाम लेकर लोगों को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना 21 सितंबर, 2024 को प्रातः लगभग 7:15 बजे की है। शास्त्रीपुरम निवासी मुनेन्द्र जब गणपति एमरॉल्ड बिल्डिंग के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उनके पास आए। उन्होंने मुनेन्द्र से ‘सक्सेना एजेंसी’ का पता पूछा।
इसके बाद ठगों ने एक योजना बनाई और मुनेन्द्र को 20 रुपये के बदले 100 रुपये के 500 और 200 रुपये के 1000 नकद देने का लालच दिया। इस खेल में मुनेन्द्र फंस गए और उन्होंने अपनी सोने की अंगूठी उतारकर ठगों को दे दी। जैसे ही मुनेन्द्र को ठगी का एहसास हुआ, ठग मौके से फरार हो गए।