आगरा: सक्सेना एजेंसी के नाम पर ठगी, सोने की अंगूठी हुई गायब

Faizan Khan
1 Min Read

आगरा: शहर के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में एक नए तरह की ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक शातिर गिरोह ने ‘सक्सेना एजेंसी’ का नाम लेकर लोगों को अपना शिकार बनाया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना 21 सितंबर, 2024 को प्रातः लगभग 7:15 बजे की है। शास्त्रीपुरम निवासी मुनेन्द्र जब गणपति एमरॉल्ड बिल्डिंग के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उनके पास आए। उन्होंने मुनेन्द्र से ‘सक्सेना एजेंसी’ का पता पूछा।

इसके बाद ठगों ने एक योजना बनाई और मुनेन्द्र को 20 रुपये के बदले 100 रुपये के 500 और 200 रुपये के 1000 नकद देने का लालच दिया। इस खेल में मुनेन्द्र फंस गए और उन्होंने अपनी सोने की अंगूठी उतारकर ठगों को दे दी। जैसे ही मुनेन्द्र को ठगी का एहसास हुआ, ठग मौके से फरार हो गए।

See also  कर्ज में डूबने के चलते दिया चूड़ी व्यवसाय के घर लूट को अंजाम, तीनों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

See also  कर्ज में डूबने के चलते दिया चूड़ी व्यवसाय के घर लूट को अंजाम, तीनों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.