आगरा। शनिवार को पश्चिमपुरी स्थित वान्या पैलेस में आगरा युवा राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता एवं भाईचारा सम्मेलन किया। जिसमें इंजीनियर मयंक खिरवार को जिलाध्यक्ष आगरा युवा राष्ट्रीय लोकदल के पद पर पत्र देकर नियुक्ति किया गया है ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मयंक खिरवार ने अपनी पार्टी नेतृत्व की तारीफ करते हुए। पार्टी को आगे ले जाने के साथ ही दिये गए पद को जिम्मेदारी से निभाने की बात कही। युवाओं से अपील की उनका भला सोचने वाली पार्टी सिर्फ लोकदल हैं। ये कोई पार्टी नहीं ये दल है, युवाओं का दल है, जो सिर्फ युवाओं को आगे बढ़ता देखना चाहता हैं।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से उमेश चौधरी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष (युवा) राष्ट्रीय लोकदल, दुर्गेश शुक्ला (महानगर अध्यक्ष), महेश कुमार जाटव (जिला अध्यक्ष ,आगरा),डॉ. रूपेश चौधरी (वरिष्ठ नेता),ई.सुरेंद्र रावत, जयपाल सिंह खिरवार, सत्यवीर रावत, सुधीर कुलश्रेष्ठ ,प्रवीण चौधरी, रंजीत चौधरी,राजू प्रधान ,अन्नु पहलवान, वीर फौजदार ,शिवम,सत्तो कुशवाहा, नीलू सोलंकी, शिवम शर्मा, विष्णु, अमित सिकरवार ,हर्ष खिरवार, सुमित खिरवार, लोकेश सिंह,पुनीत खिरवार ,कृष्णा चौधरी, अन्नु चाहर आदि पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।